
DHANBAD:धनबाद के बलियापुर थाना अंतर्गत हीरक रोड टूटा पुलिया के समीप MS विजय एंड सांनस हाड़ कूप भाटा के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,चश्मदीद ने बताया कि शौच करने गया थे
तब हमने देखा,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी,उसके बाद बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची है,बलियापुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है,
शव की पहचान भी तक नहीं हो पाई है वही शव को देखने यह प्रतीत होता है कि महिला के साथ कुछ अनहोनी घटना घटी है,जिस कारण आधा जला कर छोड़ दिया गया, देखने से यह भी प्रतीत होता है कि महिला को उम्र लगभग 40 और 50 के बीच की है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,