5 June 2023

DHANBAD:अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन धनबाद सदर अस्पताल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें अचानक आग लगने की स्थिति में किस तरह से आग पर काबू पाना है एवं वहां मौजूद मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित स्थान की ओर निकालना है इन तमाम चीजों की जानकारी अस्पताल कर्मियों को दी गई।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा समेत तमाम चिकित्सक एवं कर्मचारी के सांसद अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहें।

आग से बचने को लेकर सदर अस्पताल में मॉक ड्रील का आयोजन, कैसे निपटे आग से बताए गए ट्रिक

वहीं मीडिया से बात करते हुए फायर ऑफिसर एवं सिविल सर्जन ने बताया

गर्मियों के दिन में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं इसके अलावा अस्पताल संवेदनशील स्थान है जहां काम करने वाले कर्मियों में आग से बचाव के तरीके की जानकारी का होना बहुत जरूरी है । इसीलिए आज तमाम कर्मचारियों के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें आग से बचाव के तरीकों के बारे में उनसे जानकारी दी गई एवं उन्हें भी प्रशिक्षित किया गया।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"