
Dhanbad: धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह वह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता अवम जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अपने संबोधन में सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा के झारखंड बचाओ आंदोलन के तहत 11 अप्रैल 2023 को लाखों की संख्या में झारखंड सचिवालय को घेरने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी बता दे राज्य में जो परिस्थिति बनी है यह बड़े पैमाने पर खुलेआम खनिज संपदा की लूट हो रही है
कहा जाए तो कोयला की चोरी पत्थर की चोरी बालू की चोरी ऐसे कई प्रकार के खुलेयाम चोरी हो रहीं है सबसे बड़ी बात के झारखंड के खजाने की लूट हो रही है
वही सांसद ने कहा राजस्व प्राप्त होता है और राज्य के खजाने में जाता है लेकिन ईसकी चोरी हो जाए तो इसे बताने में कोई आपत्ति नहीं होगी के राज्य के खजाने की लूट हेमंत सरकार के समय हो रही है
वहीं विधि व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है जगह-जगह महिला उत्पीड़न आदिवासियों की हत्या और जब से झारखंड सरकार जब से बैठे है तब से इतने अपराध इतिहास में कभी नहीं हुआ
बात करे रोजगार की तो इन्होंने वादा किया था या 5 हजार रोजगार लोगो को दिया जाएगा ये जो सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस आरजेडी की चल रही है और खासकर कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि 5 हजार बेरोजगारों को रोजगार देंगे और अभी तक जानकारी के अनुसार 350 नए को ही रोजगार मिला है
झारखंड के ऐसे कई जगहों पर हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है इंजीनियर नही है ऐसे कई जगहों पर पद खाली है लेकिन किसी भी तरह की बहाली पर सरकार का ध्यान नहीं है
यहां तक कि यह सरकार अपने बजट तक के खर्च भी नहीं कर पा रही है तो निश्चित रूप से जो बेरोजगार हैं कहा जाए तो शिक्षित बेरोजगार 4 वर्ष होने को है साडे 3 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक किसी भी तरह का बेरोजगारी भत्ता नहीं दिखा इसलिए ऐसी सरकार को हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 11 अप्रैल को एक विराट घेराव का काम करने जा रही है इस कार्यक्रम में धनबाद सहित झारखंड के कोने कोने से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।