
DHANBADमीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट -2021 का आगाज हुआ आज से सुरु धनबाद उपायुक्त पहुँचे पत्रकार खिलाड़ियों का बढ़ाये हौशला…
NEWSTODAYJ”धनबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक मीडिया कप 2021 का आगाज बुधवार को हुआ. टूर्नामेंट का पहला मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11 A और रेस्ट ऑफ मीडिया 11 के बीच संपन्न हुआ. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए. धनबाद उपायुक्त के साथ सभी अखबारों के संपादक भी रेलवे ग्राउंड पहुंचे. उपायुक्त ने खुद बैटिंग कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
उद्घाटन मैच में रेस्ट ऑफ मीडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों के लक्ष्य दिया, वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ए निर्धारित 20 ओवर में 116 रन ही बना सकी. इस तरह से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम 22 रनों से हार गई.बेहतर प्रदर्शन के लिए अर्जुन मंडल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. अर्जुन ने 4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट चटकाए और 22 रनों का योगदान दिया.
इससे पूर्व जिला के उपायुक्त संदीप सिंह एवं कई अखबारों के संपादक उद्घाटन मैच देखने पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.वहीं मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि लगातार खबरों के संकलन के लिए आतुर रहने वाले मीडिया कर्मियों की चुस्ती फुर्ती और तंदुरुस्ती के लिए इस तरह के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए और हमें भी सभी मीडिया कर्मियों से मुखातिब होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन एकादश और मीडिया एकादश के बीच फ्रेंडली मैच कराया जाएगा.