Deepawali 2020 : दीपावली को रौशन करने में जुटे बेरमो कोयलांचल के कुंभकार…
1 min read
Deepawali 2020 : दीपावली को रौशन करने में जुटे बेरमो कोयलांचल के कुंभकार…
NEWSTODAYJ : बोकारो।बेरमो कोयलांचल में दीपावली को रौशन करने को लेकर क्षेत्र के कुंभकार समाज जुट गये है। क्षेत्र के गोमिया, स्वांग, जरीडीह बाजार, फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस, पिछरी आदि के कुम्हार अपनी पुस्तैनी कार्य मे लगे हुए है। पिछरी के बुटनाडीह में पिछले एक सप्ताह से परिवार के साथ मिलकर दिन रात मेहनत कर तरह-तरह के मिट्टी दीये बनाने के काम में लग हुए हैं। 65 वर्षीय सुकर कुम्हार, रमेश प्रजापति ने बताया कि बाजारों में तरह तरह के इलेक्ट्रॉनिक लाइट व रेडीमेड सजावटी सामग्री मिलने के कारण पिछले वर्ष मिट्टी के दीये की बिक्री में कमी आयी है। लेकिन विदेशी समाग्री की बहिष्कार से इस वर्ष दीयों की मांग बढ़ी है।
मांग बढ़ने की स्थिति में अधिक मात्रा में दीये बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, ताकि अधिक लाभ मिल सके। थोक बाजार में 40 से 60 रुपया प्रति सैकड़ा की दर से बिक्री की जाती है। बताया कि दीपावली को लेकर सैकड़ों दीये बनाकर रखे है। कहा कि तरह तरह के दीये के अलावे कलश, चुक्का, ढकनी, घड़ा व खिलौने आदि तैयार कर बाजार भेजने की तैयारी कर रहे है।