
यहाँ देखे वीडियो।
Deepawali 2020 : कोयलांचल धनबाद में दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर…
NEWSTODAYJ धनबाद : कोयलांचल धनबाद में दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. खासकर इस बार कुम्हार के चाक- चकाचक चल रहे हैं. कुम्हार जाति अपने पुश्तैनी पेशा करते हुए चाक चलाने में जुटे हुए हैं और मिट्टी के दिए और मूर्ति बनाने में जुट गए है।
कुम्हार जाति के लोगों को इस बार अच्छी खासी आमदनी की उम्मीद है उन्होंने बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण इस बार चाइनीस माल बाहर से नहीं आ पाएंगे और कोरोना के कारण लोगों के दिलों में चीन को लेकर नाराजगी भी है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : सिटी SP द्वारा चौक चौराहों पर चलाया गया वाहन जांच अभियान…
जिसके कारण इस बार मिट्टी के दिए लोग जलाना अपने घरों में पसंद करेंगे इसी उम्मीद के साथ यह मिट्टी के दिए और गणेश लक्ष्मी की मूर्ति आदि बनाने में जुटे हुए हैं।