Death from corona : करोना का कहर लागतार झारखंड में करोना से CID ऑफिसर का मौत , 51 हजार अकड़ा पार संक्रमितों की संख्या…
1 min read
Death from corona : करोना का कहर लागतार झारखंड में करोना से CID ऑफिसर का मौत , 51 हजार अकड़ा पार संक्रमितों की संख्या…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को 8 लोगों की मौत हुई थी पर इस महामारी का शिकार मृतक सीआइडी में अभियोजन कोषांग प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।
यह भी पढ़े…Sudden fire : फुटबॉल मैदान के समीप अचानक जमीन से आग निकलने से लोगों में दहशत…
इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता रिम्स में इलाजरत थे। आज उनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्हें रक्तचाप और मधुमेह की भी शिकायत थी। इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता खुशमिजाज अधिकारी थे।
उनके निधन पर उनके सहयोगियों-साथियों ने शोक जताया है।बता दें कि झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 51 हजार से अधिक हो गया है। इसके अलावा अब तक 512 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।