Death by thunderclap : खेत मे पानी देखने गए वृद्ध की वज्रपात की चपेट में आने से की मौत
1 min read
Death by thunderclap :खेत मे पानी देखने गए वृद्ध
की वज्रपात की चपेट में आने से की मौत
NEWSTODAYJ देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा मे वज्रपात होने से 60 वर्षिये घोघो पूजहर की मौत हो गया। परिजनों ने बताया की पूजहर बारिश के समय दोपहर के तीन बजे खेत मे पानी देखने गए। जिसके बाद विजली कड़की और वज्रपात हुआ।
जिसमे उनको झटका लगा। जिसके बाद मूर्छित होकर खेत के आर पर गिर गया। वही जंगल से लकड़ी लेकर आ रही महिलाओ ने देखा, जिसके बाद शोर – गुल्ल किया। जिसके बाद आस – पास के लोग पहुँचे। वही सदर अस्पताल पहुँचने के क्रम मे उनके मृत्यु हो गया।
जिसके बाद ओन डियूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया , संवेधानिक तौर पर बैद्यनाथधाम ओपी को सूचित कर दिया गया। वही ओपी के पदाधिकरी सदर अस्पताल पहुँचे कानूनी प्रकारिया मे जुट गए। जिसके बाद पोस्टमर्डम के लिए भेजा जायेगा।