Death by drowning : मिट्टी खनन के दौरान चाल धसने से चार की मौत…
1 min read
Death by drowning : मिट्टी खनन के दौरान चाल धसने से चार की मौत…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा जिले के गोबिंदपुर- साहिबगंज हाईवे के किनारे नारायणपुर प्रखंड के मझलाडीह गांव के पास सफेद मिट्टी कि पहाड़ पर खनन करने के दौरान मिट्टी का चाल धंस गया। जिससे खनन कर रही कई महिलाएं उसके नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है। आनन-फानन में लोगों के द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। जिसके बाद तीन जेसीबी मशीन से रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है।
खबर भेजे जाने तक 3 महिला का शव मलवा से निकाला गया है। वही तीनों जेसीबी मशीन के द्वारा लगातार मिट्टी खुदाई का काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आशंका जता है की 5 महिला मलवा में दबी हुई है। जिसमें से तीन शव को निकाल लिया गया है। वही कोलकाता से रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है। घटना के बाद आसपास गांव के के हजारों की संख्या में लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। वही जिला प्रशासन और विधायक भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी सफेद मिट्टी का चाल हंसने से कई महिलाओं की मौत हो चुकी है। 2 दिन पूर्व प्रशासन को सफेद मिट्टी की खुदाई की जानकारी दी गई थी।
यह भी पढ़े…Crime News : नाबालिग लड़की को दो युवक ने अपरहण कर बारी – बारी युवकों ने किया दुष्टकर्म…
जिसके बावजूद प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का पहल नहीं की गई। जिसकी वजह से आज यह हादसा हुआ। खबर खबर भेजे जाने तक तीनों जेसीबी मशीन से लगातार मिट्टी की खुदाई किया जा रहा है । वही एक महिला की कपड़े मलबे में दबा हुआ देखने को मिला है उसे निकालने के लिए खुदाई की जा रही है। और भी मलबे में दबे रहने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सफेद मिट्टी की खनन कर घर में निपाई पोताई का काम ग्रामीणों के द्वारा किया जाता है।