Dead body found by rail track : पिता- पुत्र का मिला रेलवे ट्रेक से शव , पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई…
1 min read
Dead body found by rail track : पिता- पुत्र का मिला रेलवे ट्रेक से शव , पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत खैरबनी रेलवे ट्रेक के पास बिष्टुपुर के धतकीडीह निवासी इंदल सोनकर व उनके 11 वर्षीय पुत्र का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,बता दे एक माह पूर्व मृतक की पत्नी की भी मृत्यु हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक इंदल सोनकर अपने 11 वर्षीय पुत्र के साथ मंगलवार दोपहर घर से निकले और लौट कर नही आये,जहाँ परिजनो ने उनकी काफी खोजबीन की तो घर मे एक सोसाइड नोट बरामद हुआ जिसे परिजनों ने बिष्टुपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया,जहां बुधवार सुबह परिजनों को रेलवे ट्रेक पर इंदल सोनकर व उनके 11 वर्षीय पुत्र के शव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई, वहीं परिजनों ने मृतक इंदल सोनकर के ससुराल
वालों पर डराने धमकाने और गहने वापस करने का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे 1 महीने पहले मृतक इंदल सोनकर की पत्नी पिंकी देवी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी जहां पिंकी देवी के मायके वालों के दबाव पर पोस्टमार्टम हुआ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिंकी देवी छह माह की गर्भवती बताई गई और मौत का कारण शरीर के अंदरूनी चोट बताया गया, जिस पर परिजनों ने 3 दिन पहले मृतक इंदल सोनकर के घर जाकर उन पर हत्या का केस करने की बात कही थी।
वहीं मृतक इंदल सोनकर के ससुराल वालों ने मृतक इंदल सोनकर और उनके परिजनों पर उनकी बेटी का हत्या का आरोप भी लगाया उन्होंने कहा थाने में केस के डर से मृतक द्वारा यह कदम उठाया गया है।आशीष सोनकर मृतक ससुराल पक्ष वहीं जिले के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
जहां पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि आत्महत्या है या फिर हत्या, उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोप की बात भी सामने आ रही है पोस्टमार्टम के बाद अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी कि घटना के पीछे का कारण क्या है।