
Cyber criminal arrested : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : धनबाद।गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के समूहपोखर और बरियारपुर गांव से साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथों साइबर पुलिस ने 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि सामूपोखर गांव और बरियारपुर गांव में साइबर अपराधी साइबर क्राइम को अंजाम दे रहा है। इसे लेकर टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान साइबर क्राइम करते हुआ सामूपोखर गांव से 10 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वहीं बरियारपुर गांव से चार साइबर अपराधी को साइबर फिक्सिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया है। वही मौके से कुछ साइबर अपराधी फरार हो गया। साइबर अपराधी के पास से 20 मोबाइल, 34 फर्जी सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड ,चेक बुक, पासबुक , मोटरसाइकिल और एक चार चक्का वाहन बरामद किया है। इस कार्रवाई को पुलिस ने साइबर अपराध को रोकने में अच्छी उपलब्धि मान रहें है।
एसपी ने कहा कि पूर्व में भी यह साइबर अपराधी साइबर क्राइम के अपराध में जेल जा चुका है । सभी साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि अभियान चलाकर साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यह लगातार जारी रहेगा।