CrimeNews : मृतक के परिजनों पर बरसा पुलिस का डंडा कई हुए घायल…
1 min read
CrimeNews : मृतक के परिजनों पर बरसा पुलिस का डंडा कई हुए घायल…
NEWSTODAYJ: झरिया आर के माइनिंग में कार्यरत टाइम ऑफिस के कर्मचारी मोहित कुमार का शव निमियाघाट थाना छेत्र में मंगलवार को मिला था।जिसके बाद बुधवार को मोहित के परिजन शव को ले कर आर के माइनिंग पहुंच मुआवजा एवं जांच की मांग करने लगे इस दौरान बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे से परिजनों एवं वहाँ उपस्थित प्रदर्शन कर रहे लोगो की तीखी नोक झोंक हुई जिसके बाद मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया लेकिन झरिया थाना प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंहघटना स्थल पहुँचे और भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिए । जिसमे कई लोगो को चोटे आई लोगो जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे लेकिन पुलिस सभी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा यहाँ तक मृतक के भाई को भी लाठी खानी पड़ी फिलहाल परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए मृतक के भाई ने कहा कि आर के माइनिंग के दवाब में आ कर हम लोगो के ऊपर लाठी चलाई गई है हम सभी बस यही मांग कर रहे थे कि भाई की हत्या किसने की उसपर जल्द से जल्द जाँच हो लेकिन इस तरह से पुलिस हम लोगो से बर्ताव किया पुलिस बेरहमी से हम लोगो के ऊपर लाठीचार्ज किया ।