CRIME : SSP ऑफिस के पास से एंबुलेंस लेकर भागे , चोर ने पुलिस को दी चुनौती…
1 min read
CRIME : SSP ऑफिस के पास से एंबुलेंस लेकर भागे , चोर ने पुलिस को दी चुनौती…
- चोरों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया.अस्पताल से एक एंबुलेंस लेकर फरार हो गये।
- सूमो एंबुलेंस (नंबर JH01K 2842) की चोरी हुई है.इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने लोअर बाजार थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया।
NEWSTODAYJ : रांची । चोर ने पुलिस को चुनौती दी है.झारखंड की राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल से चोर एंबुलेंस लेकर भाग गये.अस्पताल SSP ऑफिस से महज कुछ ही दूसरी पर स्थित है.अब पुलिस चोरों की खोज में जुट गई है.
बतातें चलें कि सदर अस्पताल शहर के हृदय स्थली अलबर्ट एक्का चौक के पास स्थित है। इससे महज 500 मीटर की दूरी पर डीसी और एसएसपी कार्यालय है.करीब 200 मीटर की दूरी पर कोतवाली थाना है.इसके बाद भी चोरों ने बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया.अस्पताल से एक एंबुलेंस लेकर फरार हो गये.
यह भी पढ़े…THE RESTRICTION : बिना इंट्री पास के किसी भी वाहन का बॉर्डर में प्रवेश पर प्रतिबंध…
जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब 2.30 बजे घटी.सदर अस्पताल परिसर में लगे एंबुलेंस को चोर लेकर फरार हो गये.सूमो एंबुलेंस (नंबर JH01K 2842) की चोरी हुई है.इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने लोअर बाजार थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।