Crime news:12 साल के बच्चे पर 17 साल की लड़की से रेप का आरोप,पीड़िता ने बेटी को दिया जन्म
1 min read
Views:653
NEWSTODAYJ_तंजाउर ( तमिलनाडु) : यहां रेप का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 12 साल के बच्चे पर 17 साल की लड़की से रेप का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की रेप की इस घटना के बाद एक बच्ची की मां भी बन गई है. कोर्ट ने पुलिस की ओर की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी बच्चे को जुवेनाइल करेक्शनल स्कूल भेज दिया है. हालांकि कोर्ट ने पुलिस को हिदायत दी है कि इस मामले की सही से जांच करे और पता लगाए कि इस केस में कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं है.
तंजाउर में 17 साल की एक लड़की की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. उसने परिवारवालों को इसके बारे में नहीं बताया. 17 अप्रैल को लड़की के पेट में भयंकर दर्द हुआ. इसके बाद लड़की के मां-बाप उसे गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों की जांच में खुलासा हुआ कि लड़की प्रेग्नेंट है और दर्द वास्तव में लेबर पेन है. उसी दिन लड़की ने एक बेटी को जन्म भी दिया.
यह भी पढ़े….Crime news:अज्ञात अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को मारी गोली,हुए फरार
अस्पताल प्रशासन ने तंजाउर महिला पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह स्कूल ड्रापआउट है. उसके घर के पास ही 12 साल का एक लड़का रहता है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, मगर अब वह भी पढ़ाई नहीं करता है. लड़की ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले 12 साल के लड़के ने उसके साथ रेप किया, इस कारण वह गर्भवती हो गई.
जब पुलिस ने लड़की के मां-बाप से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने पहले कभी इस बारे में जानकारी नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर आरोपी लड़के के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया. कोर्ट के आदेश के मुताबिक,
पुलिस ने आरोपी लड़के को कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी मेडिकल जांच कराई. कोर्ट ने लड़के को जुवेनाइल करेक्शन स्कूल भेजने का आदेश दिया. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या लड़की के साथ इतने छोटे लड़के ने रेप किया है या इसके लिए कोई और जिम्मेदार है. फिलहाल तंजाउर में जिस-जिस ने यह कहानी सुनी, वह सभी हैरान हैं.