Crime News : सूदखोरों से तंग आकर बीसीसीएल कर्मी ने अपने घर में फांसी लगा कर किया आत्महत्या , फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया…

Crime News : सूदखोरों से तंग आकर बीसीसीएल कर्मी ने अपने घर में फांसी लगा कर किया आत्महत्या , फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र विक्ट्री निवासी सह बीसीसीएल कर्मी सतेंद्र ने सूदखोरों से तंग आकर अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया।आत्महत्या से पहले कर्मी ने एक सुसाइड नोट भी सूदखोरों के खिलाफ पोस्ट किया था। बीसीसीएल कर्मी ने मरने से पहले फेसबुक पर भी सुसाइड नोट वायरल किया था, फेसबुक पर सुसाइड नोट वायरल को देख घरवालों व आसपास पड़ोसियों को पैरों तले से ज़मीन खिसक गया। लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी।
क्लिक कर यहाँ देखे वीडियो।
https://www.facebook.com/469787663419027/posts/1269054010159051/
Dhanbad सूदखोरों से तंग आकर बीसीसीएल कर्मी ने पहले सुसाइड नोट फेसबुक पर किया वायरल, फिर लगा लिया मौत को गला..!
यह भी पढ़े…Dhanbad News : बजट पूरी तरह केंद्र पर निर्भर पेश किया गया – प्रतलु शहदेव…
झरिया थाना सब इंस्पेक्टर दिलीप टूडू एवं एसआई गोपाल कुमार, दीपक दुवेदी दलबल के साथ पहुचे। पुलिस सुसाइड नोट के जरिए छानवीन में जुट गयी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। जब बीसीसीएल कर्मी की आत्महत्या का कारण पूछा गया तो मृतक के पत्नी ममता देवी ने बताया कि सुखखोर हरि रवानी हमेशा हमारे पति को पैसे के लिए तंग कर रहा था। सूदखोर के आतंक से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। मृतक के पुत्री अंजली कुमारी ने कहा कि गोधर रवानी बस्ती के रहने वाले हरि रवानी ने ही मेरे पिता का जान लिया हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और रेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए…
हरि रवानी ड्यूटी के दौरान भी परेशान करता हैं, घर में भी आकर धमकी देता था, पापा उनसे 50 हजार रुपए लिया था, हरि रवानी बोल रहा है कि 50 हजार नही 50 लाख लिया हैं। 50 लाख रुपए दो नही तो बेटी को जान से मार देगें, हमेशा पापा पैसा दो पैसा दो कह कर प्रताड़ित करता था।