
Crime News : दो दिनों से लापता युवक का खून से लथपथ शव बरामद , पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में होरलाडीह ईट भट्टा के समीप मिला युवक का शव । दो दिनों से लापता युवक का खून से लथपथ शव बरामद । मृतक का नाम रोशन राउत उर्फ छोटू बताया जा रहा है । जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है । आपको बता दें कि मृतक खेती-बाड़ी कर सब्जी उगाने का काम करता था । मृतक शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे घर से निकला था ।जिसके बाद रात तक घर वालों ने कई बार युवक से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी । घबराए घर वालों ने इसकी सूचना झरिया थाने को दी और शुक्रवार की रात भर युवक को खोजते रहे । लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला । वही शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों को सड़क के किनारे खून का धब्बा दिखा । लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई स्थानीय लोग और परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू कर दी साथ ही.
यहाँ देखे वीडियो।
मृतक के पिता ने झरिया थाना को इसकी सूचना भी दे दी । सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दिया । जहां कुछ ही दूरी पर युवक का पत्थर से कुचला शव बरामद हुआ । शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक का सब कुछ ले जाने से सब की पहचान नहीं हो सकती है लेकिन लोगों का आशंका है कि मृतक शायद रोशन राउत ही है । मृतक होरलाडीह हमीद नगर से था लापता।