Crime News : टीएमसी विधायक के घर और ऑफिस पर अज्ञात लोगों का हमला , पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू…
1 min read
Crime News : टीएमसी विधायक के घर और ऑफिस पर अज्ञात लोगों का हमला , पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू…
NEWSTODAYJ : बंगाल में चुनाव से पहले आरोपो और प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। वहीं सत्ताधारी दलों के नेताओं पर हमले भी शुरू हो गए हैं। ताजा मामला टीएमसी विधायक निहार रंजन घोष का सामने आया है। जिन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर और पार्टी ऑफिस में घुसकर अज्ञात लोगों ने हमला करने के साथ तोडफ़ोड़ की है।
उन्होंने किसी विपक्षी पार्टी का नाम नहीं लिया है। वैसे दबी जुबान में सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम ले रहे हैं।जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी विधायक निहार रंजन घोष के घर और पार्टी के कार्यालय में सोमवार देर रात अज्ञात ने हमला कर दिया।
West Bengal: House of TMC MLA Nihar Ranjan Ghosh & party's office, in Malda, was vandalised last night by unidentified people. The MLA says, "I was at party office with workers when around 150 people suddenly came & started vandalising everything. I've filed a Police complaint." pic.twitter.com/eMGAbOt2uB
— ANI (@ANI) February 16, 2021
विधायक के अनुसार वो पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ थे, जब लगभग 150 लोग अचानक आए और घर में दफ्तर में तोडफोड़ करने लगे। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।