Crime News : स्टेशन से किशोरी को लेजाकर झाड़ी के पास दुष्कर्म का प्रयास कर रहे आरोपित गिरफ्तार.
1 min read
Views : 3213
NEWSTODAYJ : पटना सिटी से रास्ता भटक फतुहा स्टेशन के छह नम्बर प्लेटफार्म पर पहुँच गई थी युवती।
फतुहा — अपने घर पटनासिटी से भटक कर शुक्रवार को सन्ध्या एक ग्यारह वर्षीय किशोरी किसी तरह फतुहा स्टेशन के छह नम्बर प्लेटफॉर्म के निकट राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुच गई । किशोरी को अकेला देख एक अधेड़ उसे बहला फुसलाकर एवं डरा धमका कर उसे अपने साथ स्टेशन से पश्चिम रेलवे ओवर ब्रिज के समीप झाड़ी के पास ले जाकर सुनसान जगह देख कर रेल्वेबलाइन किनारें ले जाकर दबाव पूर्वक निवस्त्र करने लगा।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : जिला परिषद 29 के उम्मीदवार रामनाथ सोरेन का डोर टू डोर अभियान
अधेड़ का जबरदस्ती से किशोरी चिल्लाने लगी । किशोरी चिल्लाने की आबाज सुन उस जगह कई लोग की भीड़ जुट गई भीड़ देख अधेड़ भागने लगा तभी ग्रामीणों व राहगीरों ने अधेड़ को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा तुरंत फतुहा रेल थाना सूचित किया । सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटना स्थल पहुच गई तथा आरोपित गिरफ्तार कर किशोरी को सुरक्षित रेल थाना ले गई । घटना की सूचना मिलते ही पटना के रेल डी एस पी फिरोज आलम फतुहा रेल थाना पहुच मामले की तहकीकात में जुट गए । गिरफ्तार आरोपित पटना कदमकुआं निवासी राजू कुमार बताया जाता है । डी एस पी का कहना है कि आरोपित बार बार अपना नाम बदल रहा इसकी जांच की जा रही है । पीड़ित किशोरी को उसके स्वजन को सौप दिया गया । थानाध्यक्ष भरत उरांव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही