
Crime News : सिंदरी पुलिस की सफलता गैंग रेप में फरार आरोपी तापस वाउरी को किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सिंदरी थाना अंतर्गत गैंग रेप का मामला में सिंदरी थाना प्रभारी राज कपूर के सहयोग से फरार तापस वाउरी को गुप्त सूचना के आधार पर हीरापुर धनबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुर्व में मधु सेन को मनईटाड धनबाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।सिंदरी प्रशासन के सहयोग से मामला दर्ज कर लिया गया।सिंदरी अंचल में शहरपुरा निवासी एक माली की नाबालिग पुत्री के साथ गुरुवार की रात तीन युवकों द्वारा गैंग रेप किये जाने का मामला सामने आया था। सिंदरी प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा को उसके आवास से एवं दुसरे को धनबाद से गिरफ्तार किया गया.
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Severe Road Accident : दो बस और एक टैंकर ओवरटेक के दौरान आपस में टकराया, 12 यात्री घायल…
आज एक आरोपी फरार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक राजकपूर ने बताया की नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों द्वारा गैंग रेप करने की जानकारी शुक्रवार की सुबह में मिली थी। पुलिस की दो टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जूट गई जिससे तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया की भुक्तभोगी छात्रा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एक परिचित द्वारा बहला फुसलाकर खाद कारखाना सिंदरी के एसएल टू कॉलोनी शहरपुरा के पानी टंकी में ले जाया गया था।प्रशासन अपने दल बल के साथ वंदना हाँसदा संजीव कर्ण देव,कुलदीप राज टोप्पो, हीरापुर धनबाद से गिरफ्तार किया गया ।पुर्व में अम्बेदकर चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धरना कार्यक्रम किया एवं नारी सेवा संध सिंदरी अध्यक्ष रंजना शर्मा ने माँग की थी जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाये।