Crime News : पुलिस ने पांच अपराधी को किया गिरफ्तार…
1 min read
Crime News : पुलिस ने पांच अपराधी को किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : सरायकेला-खरसावां पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रहे वाहन चोरी, लूट और छिनतई के मामले की जांच के क्रम में बड़े संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना समेत पांच कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम का पिस्टल, 7.65 एमएम की दो गोली, एक कैलकुलेटर, चार मोबाइल, एक बैग, एक थंब मशीन और बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटा गया टैब बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों का नाम राजू उर्फ विजय मुंडा, करन सोय, करण हेंब्रम, पहलवान हेंब्रम और सूरज थपा उर्फ सूरज बहादुर बताया जा रहा है। बताया जाता है, कि सभी अपराधियों के खिलाफ जमशेदपुर, सरायकेला और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज है। जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है। गौरतलब है कि जिले में हो रहे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी एवं लूट की घटना प्रकाश में आने के बाद सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद राजू उर्फ विजय मुंडा को कोलकाता पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य सरायकेला खरसावां पुलिस के गिरफ्त में आए। इनमें से करण हेंब्रम खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर में बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।