5 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Ranchi)राजधनी रांची में बीते दिनों रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से धोनी के नाम पर महिला से ठगी कर उसके बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया था. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची पुलिस ने जांच और तेज कर दी है. हटिया डीएसपी,अरगोड़ा थानेदार सहित टेक्निकल टीम के साथ एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को कारवाई करने का निर्देश दिया है. सीसीटीवी,कॉल डंप,मोटरसाइकिल के नंबर सहित कई बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.22अक्तूबर को रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू फल मार्केट के पास से एक महिला को धोनी का घर दिखाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी. महिला से पूर्व क्रिकेटर धोनी के तरफ से घर दिलाने के नाम पर 5 हजार रुपये ठग लिए गए थे.

Ad Space

भाजपा के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुँचे धनबाद, कहा- वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अपराध के साथ साथ माफिया तंत्र भी हो रही हावी…

महिला को घर दिलाने के लिए बहला कर यहां लेकर अपराधी पहुंचे थे. जिसके बाद किसी और का घर दिखा कर उसे धोनी का घर बता दिया. जिसके बाद मौका पा कर अज्ञात महिला और पुरुष बच्चे को लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पीडित महिला ने अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है. पीडित मां अपने बच्चे की खोज के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"