Crime News : अपहरण हुए युवक बरामद , अपहरणकर्ता कर रहे थे 80 लाख फिरौती की मांग , बहुत जल्द होगी गैंग की खुलासा.
1 min read
Crime News : अपहरण हुए युवक बरामद , अपहरणकर्ता कर रहे थे 80 लाख फिरौती की मांग , बहुत जल्द होगी गैंग की खुलासा…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव से चार युवकों के अपहरण का हुआ खुलासा ,सभी युवक सकुशल हुए बरामद ,एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर अपहरण हुए चार युवकों का खुलासा किया है ।एसपी ने कहा कि 7 अक्टूबर रात को मिर्गा गांव से चार युवकों को अपहरण कर लिया गया था।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : दो मार्मिक घटनाओं ने दहलाया सबका दिल, बच्चे के साथ सती हो गई महिला…
इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर मिर्गा गांव में छापेमारी की गई और गिरिडीह पुलिस और देवघर पुलिस के सहयोग से देर शाम को चारों युवकों को पुलिस दबिश के बाद अपहरणकर्ता ने छोड़ दिया जिसके बाद चारों युवक भागते हुए घर आ गए। एसपी ने बताया कि चार युवकों को गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव के पास एक घर में बंद करके रखा था शाम के वक्त चारों युवक दरवाजा तोड़ कर वहां से भाग गए और बरमसिया के पास आकर चारों युवक इकट्ठा होकर सुरक्षित वापस घर आ गए।
इसकी सूचना मिलते ही एसपी दल बल के साथ मिर्गा गांव पहुंचकर सभी युवकों को थाना ले आए और पूछताछ किया। एसपी ने बताया कि चारों युवक मिर्गा गांव से एक किलोमीटर दूरी पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के के मैदान में टेंट लगाकर तीन-चार दिनों से सो रहे थे। अपहरणकर्ता ने चारों युवकों को ट्रेंट से ही अपहरण कर लिया था और 80 लाख फिरौती की मांग परिजनों से
किया था लेकिन पुलिस दबिश के कारण चारों युवकों को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव के पास एक ही घर में बंद करके छोड़ दिया था। चारों युवक मौका देखते हुए वहां से भागकर घर आ गए । एसपी ने कहा कि अपहरणकर्ता के गैंग का पता चल गया है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि फिरौती की मांग की गई थी लेकिन लेने में असफल रहा।