Crime News : जय प्रकाश नगर में बीटेक के छात्र ने फाँसी लगा किया आत्महत्या, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किया बरामद
1 min read
views : 5069
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के धनबाद थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर में बीटेक के छात्र रूपम मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.सोमवार को बताया जाता हैं कि जय प्रकाश नगर में वह अपने पांच से छह साथियों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
यहां सभी साथी एक किराए के मकान में एक कमरे में रहते थे. रूपम दुमका जिला के गगरा का रहने वाला था. बाथरूम में उसका शव फांसी के फंदे से झूलता पाया गया. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और आगे की प्रकिया में जुटी है. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमे रूपम ने किसी लड़की से प्यार करने का जिक्र किया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर आगे की कर्रवाई में जुट गई है।