Crime News : घर मे हो रही थी शादी की तैयारी नकाबपोश डकैतों ने घर मे घुस कर लाखो की संपत्ति ले भागे , जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Crime News : घर मे हो रही थी शादी की तैयारी नकाबपोश डकैतों ने घर मे घुस कर लाखो की संपत्ति ले भागे , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के मदनडीह पंचायत पहाड़बाद गाँव मे बीती रात डकैतों एक घर को अपना निशाना बनाते हुए घर मे लाखो की संपत्ति अपना हाथ साफ किया।घटना के बारे में बताया जाता है कि पहाड़बाद गाँव निवासी सफ्यूर शेख के घर मे 21 फरवरी की शादी की तैयारी चल रही थी।घर मे शादी के लिये गहने और नगदी रखा हुआ था और घटना के वक्त उक्त घर मे कोई भी पुरुष मौजूद नही था।अचानक सोमवार की रात नकाबपोश डकैतों ने घर पर हमला कर घर मे मौजूद महिलाओं को मारपीट कर अपने कब्जे लेकर घर मे शादी के लिये.
यहाँ देखे वीडियो।
रखी तीन लाख रुपया नगदी और लगभग पाँच लाख रुपया की जेवरात लेकर वहाँ से चलते रहे।घटना के वक्त गृहस्वामी सफ्यूर शेख ठेका मजदूर नाइट शिफ्ट काम पर था।घटना के सूचना के कई घंटों बाद एमपीएल ओपी थाना प्रभारी घटना की जाँच में जुट गई है ।पुलिस को अभी तक डकैतो का सुराग नही मिला है।घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।