Crime News : घर में घुसकर दो बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया , पर नौकरानी की सूझबूझ के कारण बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे सके…
1 min read
Crime News : घर में घुसकर दो बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया , पर नौकरानी की सूझबूझ के कारण बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे सके…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा लाइन नंबर-5 में आज दिनदहाड़े शर्मा पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक अशोक शर्मा के घर में घुसकर दो बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया।बदमाशों ने घर में मौजूद दो महिलाओं को बंधक बना लिया, जबकि बच्ची से चाकू की नोंक पर रुपए और गहने की मांग की, लेकिन नौकरानी की सूझबूझ के कारण बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे सके।
जमशेदपुर में नौकरी की सूझबूझ के कारण डकैत घटना को अंजाम नहीं दे सके।जब महिलाओं को बंधक बनाकर व चाकू की नोंक पर बच्ची से पैसे व गहने की मांग की जा रही थी, इस दौरान नौकरानी ने सूझबूझ से काम किया। नौकरानी के चिल्लाने पर बस्ती के लोग जुट गये और एक डकैत को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा उसका डकैत बम और चाकू से भरा बैग फेंककर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार गिरफ्तार डकैत का नाम राजू कुमार है।वह पूर्व में शर्मा पैकर्स एंड मूवर्स में चालक का काम करता था।एक साल पहले ही उसे काम से हटाया गया था पुलिस मामले की जांच कर रही है।