Crime News : आठ अज्ञात अपराधियों ने एक घर के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की…
1 min read
Crime News : आठ अज्ञात अपराधियों ने एक घर के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के गोमो स्थित बरवाडीह गांव में रविवार रात लगभग आठ अज्ञात अपराधियों ने एक घर के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की।चोरों ने लगभग उत्पात मचाते हुए साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति पर डाका डाला है। मामला हरिहरपुर थाना क्षेत्र का है।रविवार रात लगभग पौने बारह बजे, जब घर का सदस्य मधु महतो अपने कमरे में गया तो पहले से आंगन में घुसे अपराधियों ने उसे पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए और भी कमरों के दरवाजे को खुलवाने लगा।
यह भी पढ़े…Crime News : डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी , घर से दो नाबालिग लड़कों का शव बरामद…
लगभग आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने मधु महतो के पुत्र के कमरे में जाकर उसके पुत्र और पत्नी को बंधक बनाते हुए गोदरेज की चाभी मांगी और गोदरेज के लॉकर में रखे सभी जेवर ले लिया और अन्य गोदरेज और बक्सों को तोड़कर रखे आभूषण, नकदी को अपने कब्जे में ले लिया।इस दौरान अपराधियों ने घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया।संजय महतो ने बताया कि सभी डकैतों ने सीढ़ी से आंगन में प्रवेश किया था।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर टी-शर्ट और डंडे को फेंक दिया था।सभी अपराधी 25 से 35 की उम्र के थे और हिंदी और खोरठा भाषा में बात कर रहे थे।लगभग एक घंटा उत्पात मचाने के बाद डकैत चलते बने, जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।डकैतों ने लाखों रुपयों की चोर की।जिसमें सोने की अंगूठी और 50 हजार रुपये नकदी थे।