न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के कतरास/बाघमारा अंतर्गत ईस्ट बाँसुरिया ओपी क्षेत्र के सुभाष नगर रँगनी में देर रात एक पूर्व BCCL कर्मी जनम सिंह के आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 60 हजार नगदी समेत लाखो का सोने – चांदी का आभूषण की चोरी कर ली है।
Ad Space
Dhanbad : एक नवंबर से 25 दिसंबर तक बंद रहेगा भूली मोड़ से वासेपुर आरा मोड़ सड़क…
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जनम सिंह के पूरे परिवार गाँव गए हुए थे।जनम सिंह दशहरा का मेला घूमने गए हुए थे।अभी फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर मामले की जानकारी ली तथा घटनास्थल का जांच पड़ताल किये।पुलिस का कहना है कि मामले का पड़ताल की जा रही है।