Crime News : अपराधी बेखौफ, मंदिर में घुसकर लहराया पिस्टल,हनुमान मंदिर के पुजारी को दी जान से मारने की धमकी…
1 min read
Crime News : अपराधी बेखौफ, मंदिर में घुसकर लहराया पिस्टल,हनुमान मंदिर के पुजारी को दी जान से मारने की धमकी…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग शहर में अपराधी बेखौफ हो गए है। अभी तक राह चलते लोगों के साथ छिनतई कर रहे अपराधी अब मंदिर के पुजारियों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला पंचमुखी हनुमान मंदिर का है। जहां एक बेखौफ अपराधी न सिर्फ मंदिर में प्रवेश किया बल्कि पुजारी आशुतोष कुमार पांडेय पर पिस्तौल तानकर जान से मार देने की धमकी दी। इस बाबत पुजारी ने लोहसिंघना थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना शुक्रवार की है।
यह भी पढ़े…Corona virus : झारखंड राज्य में आठ लोगों की मौत, संक्रमण के 542 नए मामले आए सामने…
पुजारी ने एक दिन बाद शनिवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी है। मंदिर के पुजारी को पिस्टल लेकर धमकी देेते अपराधी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।करीब डेढ़ से दो मिनट के इस वीडियो में युवक पिस्टल लहराते और पुजारी के सिर पर इसे सटाते हुए दिखाई दे रहा है। बेखौफ अपराधियों के द्वारा दिन दहाड़े धमकी के बाद पुजारी दहशत में हैं। वहीं समाज में रोष है।
ज्ञात हो कि पंचमुखी हनुमान मंदिर बड़ा अखाड़ा और ओकनी रोड के बीच में है। यह सबसे व्यस्त मार्ग है और दिन दहाड़े इस तरह की घटना ने शहर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। वही सूचना के बाद मामले की पड़ताल करते पुलिस ने धमकी देने वाले युवक की पहचान कर ली है। धमकी देने वाला युवक ओकनी निवासी नीरज वर्मा पिता ललन राम है। पुलिस युवक की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है।