Crime News : कोयला माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ,14 ट्रक समेत अन्य वाहन जब्त,15 गिरफ्तार
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : मिर्जापुर में वाराणसी एसटीएफ और अदलहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।अदलहाट के कौड़ियाकला व रस्तोगी तालाब में छापेमारी कर कोयला लदा 14 ट्रक,15 खाली ट्रैक्ट्रर ट्राली, कार व एक लाख रुपये बरामद किया. कोयला तस्करी के एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए माफिया समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का चालान कर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार वाराणसी एसटीएफ निरीक्षक पुनीत परिहार को सूचना मिली कि अदलहाट के कौड़ियाकला साईं धर्मकांटा व रस्तोगी तालाब अन्नपूर्णा धर्मकांटा में चोरी व अवैध रूप से लाए गए कोयले के ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली भारी संख्या में मौजूद हैं।
यह भी पढ़े…Accident News : मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत,इंजन व एक बोगी क्षतिग्रस्त…
सूचना पर एससीएफ व अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दोनों धर्मकांटा पर छापेमारी की। छापेमारी में दोनों जगहों से कोयले लदे 14 ट्रक व 15 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं ट्रक चालक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।