Crime News : सरायढेला में एक युवक ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
1 min read
सरायढेला में एक युवक ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर में सोमवार की देर रात एक युवक ने अपने घर में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर लिया। परिजन आनन-फानन में युवक को फंदे से उतार कर SNMMCH अस्पताल ले गए। मंगलवार को बताया जाता है कि कार्मिक नगर के बापूनगर में युवक अपने परिजनों के साथ रहता था।
वह बीसीसीएल क्वार्टर के पास ठेला लगाता था। सोमवार की देर रात उसने अपने कमरे में छत की हूक से फंदा लगा लिया। जब घरवालों ने उसे फंदे से झूलते देखा, तो फौरन उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। फ़िलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।हलाकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।