Crime News : भाई-बहन की हत्या करने वाले दो संदिग्धों का पुलिस ने जारी किया पोस्टर…
1 min read
Crime News : भाई-बहन की हत्या करने वाले दो संदिग्धों का पुलिस ने जारी किया पोस्टर…
NEWSTODAYJ गुमला : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को एक पोस्टर जारी कर गुमला जिले के घाघरा में हुई भाई-बहन की हत्या के आरोपितों की खोज के लिए आम जनता से सहयोग मांगा है। जारी पोस्टर में दो संदिग्धों की तस्वीर है और लिखा गया है कि पुलिस को इनकी तलाश है। इन संदिग्धों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और इसके एवज में सूचनादाता को उचित इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़े…coronavirus : झारखंड राज्य में मिले 326 कोरोना पॉजिटिव , एक कोरोना संक्रमित की मौत…
हत्या की इस वारदात में घाघरा थाने में 26 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जारी पोस्टर के अनुसार अगर कोई व्यक्ति या संगठन इन दोनों हत्यारोपितों को आश्रय देता है तो उनके विरुद्ध भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। सूचना देने के लिए जिन नंबरों को पोस्टर में जारी किया गया है, उनमें डीआइजी रांची (9431706118), एसपी गुमला (9431706376), एसडीपीओ गुमला (9431706202), इंस्पेक्टर गुमला (9973519070) व घाघरा थाना प्रभारी (9431706207) प्रमुख हैं। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर सूचना दे सकता है।
गौरतलब है कि गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित कोटामाटी नदी के समीप 24 अक्टूबर की रात आदिवासी भाई-बहन की हत्या कर दी गई थी। दोनों लोहरदगा निवासी थे। आरोप है कि उनका अपहरण करने के बाद अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया था कि 24 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे कोटामाटी नदी के पास चार-पांच युवक पिस्तौल के बल पर लूटपाट कर रहे थे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : थाली से गायब हो रही सब्जी, आलू- प्याज के बढ़े दाम…
इसी बीच एक कार में दो लोग पहुंचे, जिनसे अपराधियों ने पहले लूटपाट की और फिर एक बोलेरो गाड़ी मंगा कर वापस चले गए। उनकी बोलेरो गाड़ी के पीछे इस कार को भी अपराधी लेकर चले गए। इस कार में ही भाई-बहन थे। भाई-बहन जब लोहरदगा स्थित अपने आवास नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए। दूसरे दिन दोनों के शव मिले थे।