
Crime News : शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप , FIR दर्ज…
NEWSTODAYJ : हजारीबाग। दारू थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार युवती व दारूडीह निवासी आरोपी अभिषेक कुमार के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
कॉलेज के समय से ही दोनों साथ घूमते फिरते रहे। युवती का आरोप है कि शादी का वादा करके जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाया। इतना ही नहीं उसने उसका वीडियो भी बना लिया। युवती द्वारा शादी के लिए दबाव डालने पर उसने साफ इनकार कर दिया। भुक्तभोगी ने यह भी बताया कि आरोपी लड़के की मां ने फोन कर 20 लाख रुपये व एक कार पर शादी करने की बात कही। लड़की पक्ष ने जब 20 लाख रुपए व कार देने से इन्कार किया तो आरोपी अभिषेक कुमार ने वीडियो वायरल करने व उसे बदनाम करने की धमकी दी।
आवेदन में बताया गया कि लड़के का पिता पेशे से वकील है। उसने लड़की को बदचलन साबित कर मामले से अपने आप को बचाने की बात कही। इस मामले में बेटी रक्षा दल ने आगे आकर मामला दर्ज कराया। साथ ही युवती को न्याय दिलाने की बात कही है। इस मामले में महिला थाना प्रभारी ने पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार किया। उन्होंने डीएसपी सीसीआर के द्वारा इस बावत बताए जाने की बात कह कर टाल दिया।