Crime news: नव विवाहित युवती की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बेटी के हत्यारे पिता को किया गिरफ्तार….
1 min read
Crime news: नव विवाहित युवती की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बेटी के हत्यारे पिता को किया गिरफ्तार….
NEWSTODAYJ_Crime news:गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 21 जुलाई को हुई खुशी नाम की एक नवविवाहित लड़की की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने नवविवाहित बेटी के हत्यारोपी पिता राम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्फकल बोका पहाड़ी की रहने वाली सुनीता देवी ने अपने पति रामदेव प्रसाद पर 21 जुलाई को गोबिंदपुर थाना में पुत्री खुशी कुमारी की चाकू से गला काटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया था।
यह भी पढ़े…..crime news:बीसीसीएल एजेंट आफिस में लूट प्रकरण मामले में जोड़ापोखर पुलिस ने किया उद्भेदन
मृतका की मां के बयान पर पुलिस ने आरोपी राम प्रसाद पर कांड संख्या 262/2021 धारा 302 भा.द.वि. का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई में सफलता
हत्याकांड में अनुसंधान के क्रम में 29 जुलाई को सूचना मिली थी कि कांड के प्राथमिक अभियुक्त राम प्रसाद साव गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत एगरायकुंड मेला डंगाल स्थित अपने ससुराल में है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की, जिसमें उमेश प्रसाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोबिंदपुर, पुलिस अवर निरीक्षक महेश चंद्रा, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार रंजन, स.अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सुधांशु एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
बेटी का हत्यारोपी पिता गिरफ्तार
सूचना के आधार पर कांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की और आरोपी राम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, उनकी पुत्री के द्वारा उनकी इच्छा के विरुद्ध अंतरजातीय विवाह किया गया. जिसके प्रतिशोध एवं बदले की भावना से ग्रसित होकर अपनी नवविवाहित पुत्री खुशी की हत्या कर दी. साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झाड़ी में छुपाकर रखे गए घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया.