
NEWSTODAYJ_सुपौल: बिहार के सुपौल में जमीन विवाद में मारपीट (fight Over Land Dispute in Supaul) हुई है. मारपीट की इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला छातापुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर का है.
बताया जाता है कि छातापुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में आपसी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई है. मारपीट जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीएचसी छातापुर में सभी को भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों को उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़े…Crime news:बाइक सवार दो अपराधियों ने 10 लाख रुपए लुटे,सुनसान सड़क पर घटना को दिया अंजाम
पीड़ित पक्ष के मो. इसराफिल ने थाना को आवेदन देकर दोषियों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि वे लोग संध्याकाल दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे. इसी क्रम में पुरानी रंजिश और भूमि विवाद के कारण गांव के ही मो. रोहल्ला सहित डेढ़ दर्जन लोग हरवे हथियार से लैश होकर आ धमके और हिंसक मारपीट की घटना को अंजाम दिया.