Crime news:हथियार के बल पर लगभग 10 लाख रुपये की लूट,दो अपराधी लूटकर हुए फरार पुलिस तलाश में जुटी
1 min read
NEWSTODAYJ_जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की गद्दी से अज्ञात अपराधियों ने मैनेजर की पिटाई कर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 10 लाख रुपये की लूट की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े….Crime news:ऑनलाइन गांजा बेचे जाने का हुआ खुलासा,डिलीवरी करने पहुंचे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामटेकरी ब्रांच रोड की यह घटना है. जहां रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. ब्रांच रोड स्थित एक व्यवसायी के गद्दी में दो की संख्या में अज्ञात अपराधी पहुंचे और मैनेजर की पिटाई कर पिस्टल के बल पर 9 लाख 83 हजार रुपये लूट लिए. सूचना मिलने पर एसएसपी, सिटी एसपी, जुगसलाई थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.देखें पूरी खबर
आपको बता दें कि स्क्रैप व्यवसायी और सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के उद्योग सचिव सांवरमल शर्मा की रामटेकरी ब्रांच रोड में गद्दी है. गद्दी में उनके कर्मचारी बजरंग लाल शर्मा रोज की तरह शाम के वक्त लेखा जोखा का कार्य कर रहे थे, तभी दो की संख्या में आये अपराधियों ने गद्दी में घुसकर बजरंग लाल शर्मा से पहले मारपीट की और उन्हें कमरे में बंद कर दिया. दोनों अपराधियों के पास पिस्टल थे. जिसके बल पर अलमारी में रखे 9 लाख 83 हज़ार लूट कर फरार हो गए. कर्मचारी बजरंगलाल शर्मा द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोल कर उन्हें कमरे से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी है.जिले के एसएसपी और सिटी एसपी दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान उन्होंने गद्दी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला और कर्मचारी से पूरी घटना की जानकारी ली है. इधर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने के लिए भी कहा.
मामले में एसएसपी डॉ एम तमिलवाणन ने बताया कि दो अपराधियों ने 9 लाख 83 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है. अनुसंधान के लिए दो टीम बनाई गई है. जल्द ही पैसे की रिकवरी और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी