Crime news:सस्ता किराया बोलकर कार में बिठाकर व्यक्ति से मोबाइल, लैपटॉप और एटीएम कार्ड की लूट,गिरोह में शामिल चार लूटेरे गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: पुलिस ने एक गिरोह में शामिल चार लूटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, दो नकली बंदूक और छह एटीएम कार्ड और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बदरपुर निवासी राहुल गुप्ता, नोएडा निवासी अरुण कुमार, हर्ष विहार निवासी विपुल शर्मा और कल्याण पुरी निवासी मनीष गहलोत के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़े…Crime news:बाइक सवार अपराधियों ने दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या की,परिजनों में चीख पुकार मची
चार दिसंबर को जयपुर के रहने वाले पंकज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो दिसंबर को वह रात तकरीबन 11:30 बजे आनंद विहार से गुरुग्राम जाने के लिए एक प्राइवेट स्विफ्ट कार पर सवार हुए काली रंग की स्विफ्ट कार में पहले से तीन लोग बैठे थे. कार सवार ने उन्हें कहा कि वह उसे काले खां, आईएसबीटी छोड़ देंगे. जहां से उन्हें गुरुग्राम जाने की सवारी मिल जाएगी. इस बीच एक और शख्स कार में आकर बैठ गया.
कुछ दूर चलने के बाद कार चालक ने गाड़ी का रास्ता बदलकर गाजियाबाद की तरफ जाने लगा. पंकज कुमार ने इसका विरोध किया था गाड़ी में बैठे लोगों में से एक ने पिस्टल दिखाकर उसे मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल, लैपटॉप और एटीएम कार्ड लूट लिया. लुटेरों ने पंकज को कार में बंधक बनाकर गाजियाबाद के लोनी इलाके में ले गए. जहां उसके एटीएम कार्ड का पिन नंबर जबरदस्ती पूछकर अकाउंट से 90 हजार रुपये निकाल लिए और उसे बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.
मामले की जांच के लिए पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना के एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र , हेड कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल नितिन राठी का गठन किया गया. इस टीम ने मामले की जांच शुरू की. रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और टेक्निकल सर्विलांस, एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध राहुल गुप्ता और अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक काली स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है. दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने दो अन्य साथी विपुल शर्मा और मनीष गहलोत के साथ पंकज कुमार सिंह के साथ हुई लूटपाट को अंजाम दिया था. इसके बाद दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने खुलासा किया कि वह इस तरह से कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं