crime news:रहस्यमय तरीके से गयाब बीसीसीएल कर्मी वसीम अंसारी का शव मिला जंगल के बीच दलदल में…
1 min read
crime news:रहस्यमय तरीके से गयाब बीसीसीएल कर्मी वसीम अंसारी का शव मिला जंगल के बीच दलदल में…
NEWSTODAYJ:झरिया :बीसीसीएल के सुदामडीह कोल वाशरी के सेंट्रल गैरेज में हाईवा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मोहम्मद वसीम अंसारी उम्र लगभग 40 वर्ष गुरुवार की प्रथम पाली में ड्यूटी के दौरान रहस्य में ढंग से गायब होने की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई वसीम अंसारी के साथियों ने उनको खोजबीन करने के बाद परिजनों को इस घटना की सूचना दी वहीँ परिजन भी आनन-फानन में सेंट्रल गैरेज पहुंचे और प्रबंधन को उसे ढूंढ निकालने की गुहार लगाई इधर प्रबंधन के द्वारा वसीम अंसारी को खोजने के लिए सीआईएसएफ के कोयला भवन से खोजी कुत्ता मंगाया गया खोजी कुत्ता के काफी प्रयास के बाद कल देर रात तक वसीम का अता पता नहीं चल पाया था कि खोजी कुत्ता बार-बार उक्त तालाब के पास जाकर खड़ा हो जा रहा था जिससे घटना की लोगों को अभास हो चुका था इधर आज सुबह स्थानीय कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा के पहल पर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से स्थानीय गोताखोरों ने काफी अथक प्रयास के बाद तलाव से वसीम का शव बाहर निकाला तालाब में काफी कचरा और दलदल भरा हुआ है इससे शव निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा मृतक के साला ने इस घटना में अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है उसने कहा है कि वह हमेशा मोजा जूता बेलट पहने रहते थे परंतु उनके शव में ना मोजा है ना जूता है ना ही कमर में बेलट पहना हुआ है अपराधियों ने हत्या के पूर्व बेल्ट जूता मोजा खोल लिया है इधर इस घटना के बाद स्थानीय नेताओं का भीड़ जुटी हुई है मृतक के पत्नी को मुआवजा
नियोजन देने की मांग को लेकर रस्साकशी चल रही है। यूनियन प्रतिनिधियों में पंकज मिश्रा ,शमशेर आलम ,निताइ महतो, बिलाल खान, सुभाष सिंह ,फुल बदन धोबी , अन्य यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद है। स्थानीय यूनियन के प्रतिनिधियों एवं विशेष प्रबंधन के द्वारा नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर वार्ता किया जिसमें सहमति बनी थी फिलहाल अभी पूर्व भेजना नियोजन दिया जाएगा सारे कागजात जमा करने के बाद स्थाई रूप से नियोजन दे दिया जाएगा और दिन का पोस्टिंग जयलगढ़ अस्पताल में किया जाए