Crime news:मां बेटे के विवाद को सुलझाने आए बड़े भाई की हत्या, छोटे भाई ने गले में हंसुआ घोंपकर की हत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी (Younger Brother Killed Elder Brother In Sitamarhi). घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के नोचा गांव की है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़े….Crime news:युवक के साथ आपत्तिजनक वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर युवती ने किया ब्लैकमेल,युवक पहुंचा थाने
मां से झगड़ा करने का विरोध करने पर भाई की हत्या की: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेला थाना क्षेत्र के नोचा गांव निवासी नीतीश कुमार रविवार की देर रात अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान बड़ा भाई सत्य नारायण पंडित झगड़े का विरोध करने लगा. विरोध करने पर छोटे भाई नीतीश ने सत्य नारायण पंडित के गले में हंसुआ घोंपकर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जूटे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेला थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस हत्यारे भाई की भी तलाश में जुट गई है.