Crime news:महिला और पांच माह की बच्ची की निर्मम हत्या,पुलिस ने दोनों शव को किया जब्त
1 min read
NEWSTODAYJ_पाकुड़:जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गांदोपहाड़ के जंगल में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला और पांच माह की बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:महिला को डायन कहकर किया गया प्रताड़ित, जान मारने की धमकी दी गई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांदोपहाड़ के घने जंगल में कुछ ग्रामीण मवेशी चरा रहे थे इसी दौरान लोगों की नजर दोनों शव पर पड़ी. धीरे धीरे ग्रामीण वहां जुटने लगे लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना लिट्टीपाड़ा थाने को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इधर जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अजित कुमार विमल भी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.