crime news:बीसीसीएल एजेंट आफिस में लूट प्रकरण मामले में जोड़ापोखर पुलिस ने किया उद्भेदन…
1 min read
crime news:बीसीसीएल एजेंट आफिस में लूट प्रकरण मामले में जोड़ापोखर पुलिस ने किया उद्भेदन…
NEWSTODAYJ:झरिया: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के 22 जुलाई को भूलन बरारी बीसीसीएल एजेंट आफिस में लूट प्रकरण मामले जोड़ापोखर पुलिस ने उद्भेदन कर दो अपराधी को चोरी किये गए समान के साथ गिरफ्तार किया ।गिरफ्तारी में पकड़े गए दो अपराधी झरिया गुलगुलिया पट्टी के सन्नी अंसारी तथा शमशेर नगर निवासी मो मुमताज उर्फ लट्टू को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास बीसीसीएल कर्मियो के पास से लुटा गया मोबाइल बरामद किया गया।दोनों अपराधी को कांड संख्या 150/21 के तहत जेल भेज दिया गया!
उक्त बातें गुरुवार को सिंदरी एसडपीओ अभिषेक कुमार ने जोऱापोखर थाना में प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने बताया कि दोनों पकड़े गए अपराधियों पर झरिया थाना में कई मामले दर्ज है जिसमे सन्नी अंसारी पर तीन और मुमताज उर्फ लट्टू पर दो आपराधिक मामले दर्ज है.
सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के द्वारा इस कांड में शामिल अन्य अपराधियो के बारे मे जानकारी मिली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है सभी अपराधियो को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा ।
ज्ञात हो कि इस कांड में उदभेदन में जोड़ापोखर थाना प्रभारी द्वारा छापेमारी टीम गठित किया गया था ।जिसमे थाना प्रभारी राजदेव सिंह, एस आई सुमन सिंह,शिव कुमार,महेंद्र कुमार, तथा मुकेश कुमार के अलावा अन्य बल थे। थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने दिलेरी का परिचय देते हुए क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक सप्ताह के अंदर अपराधियो को धर दबोचा और मामले को उद्भेदन कर जेल भेज दिया ।