crime news:एक बार फिर वर्चस्व की जंग:जेएमएम नेता के वाहन पर बमबाजी…
1 min read
crime news:एक बार फिर वर्चस्व की जंग:जेएमएम नेता के वाहन पर बमबाजी…
NEWSTODAYJ:बाघमारा:एक बार फिर वर्चस्व की जंग को लेकर खूनी खेल के दौर में जाता दिख रहा है धनबाद।आज एक बार फिर इसी खूनी संघर्ष का नमूना देखने को मिला.ताजा मामला है बरोरा थाना अंतर्गत झगराही का है,जहाँ मुराइडीह कोलडम्प में डीओ धारक जेएमएम नेता कन्हाई चौहान के स्कॉर्पियो पर बमबाजी की गई है।घटना के वक्त पूर्व युवा जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष कारू यादव भी मौजूद थे।साथ ही वाहन में सवार कन्हाई समर्थक मनोज चौहान घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं घटना से गुस्साए कन्हाई चौहान के समर्थकों ने कतरास बाघमारा हीरक रोड को जाम कर सड़क पर बैठ गए हैं।भुक्तभोगियों ने इस हमले में विधायक ढुलू महतो के समर्थक अजय महतो और बलराम चौबे शामिल बताया है।साथ ही विधायक के अग्रज विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो को भी इस घटना में शामिल बताया।वाहन में सवार सभी की माने तो घटना के वक्त इस वाहन के पीछे चन्द फिट पर ही बरोरा थाना प्रभारी का भी वाहन था,और यह घटना प्रशासन के समक्ष ही हुआ है।इसी कारण गुस्साए लोगो के कोप का भाजन बनना पड़ा.सड़क जाम फिलहाल यथावत बनी हुई है।साथ भुक्तभोगियों की मांग है कि अविलंब घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाय।