
NEWSTODAYJ_बोकारो:बाइक सवार दो अपराधियों ने तारा नगर निवासी व्यवसाई महेश्वर मंडल से बुधवार की रात्रि 10 लाख रुपए लूट लिए । घटना आईटीआई मोड़ स्थित बाजार समिति में घटी है । महेश्वर दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सुनसान सड़क पर उनको बाइक को टक्कर मार दी इससे वह गिर गए।
यह भी पढ़े…Crime news:लूटेरे लूटपाट के बाद 11 साल के लड़के को लेकर हुए फरार,घर वालों का रो रोकर बुरा हाल
इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे एक अपराधी ने महेश्वर की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और रुपयों से भरा बैग लूटकर तेज रफ्तार से nh32 की ओर भाग गए ।
घटना के बाद में व्यवसाई ने अपने कई दोस्तों और परिजनों को कॉल कर मौके पर बुलाया साथ ही रात में ही चास थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है । हम आपको बताते चलें की चास कृषि बाजार में जहां लूट की घटना घटी है उसके आसपास तीन कैमरे लगे हैं परंतु तीनों कैमरे बंद पड़े हैं।