Crime news:बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे कर भाग रहे तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर पुलिस ने तीन बदमाशों को उस वक़्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जब वो बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे कर भाग रहे थे. इस मामले में गिरफ्तार तीनों बदमाशों की पहचान फतेहाबाद, हरियाणा के सूरज उर्फ जसपाल, संदीप उर्फ प्रेमी और ढांसा के गणेश उर्फ गौरव के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, ऑपेरशन बर्चस्व के तहत अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर इनकी रोकथाम और पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी क्रम में एसीपी नजफगढ की देखरेख में एसएचओ बाबा हरिदास नगर के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल नवीन और उनकी टीम ने इलाके में पट्रोलिंग के दौरान बाइक चुरा कर भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़ा.
यह भी पढ़े…Crime news: एडीजे के साथ पुलिस अधिकारियों ने किया मारपीट,दोनों आरोपी को अदालत में किया गया पेश
बाइक चुरा कर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने पहुंचाया तिहाड़
पुलिस टीम पट्रोलिंग के दौरान जब नजफगढ-बहादुरगढ़ रोड स्थित अनाज मंडी के पास पहुंची तो उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो बाइक सवार तीन लोगों के पीछे चोर-चोर की शोर मचाते हुए उनका पीछा कर रहा था.पुलिस टीम भी अलर्टनेस दिखाते हुए बदमाशों का पीछा करने लगी. पुलिस को पीछे आता देख बदमाश बाइक छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे. लेकिन बच नहीं पाए. पुलिस ने सभी को दबोच लिया.पढ़ें- कनॉट प्लेस में शराब पीने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 50 गिरफ्तार
पुलिस को दी गई शिकायत में सैनिक एन्क्लेव के पीडित शिकायतकर्ता ने बताया कि ये उनकी नई बाईक चुरा कर भाग रहे थे. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाबा हरिदास नगर से चोरी गयी एक और बाइक बरामद किया. जांच के दौरान आरोपी सूरज पर लूट, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग और चोरी जैसे आधे दर्जन आपराधिक मामलों के होने का पता चला.