Crime news:प्रेम विवाह में पति निकला दगाबाज, पत्नी की हत्या करके लाश ठिकाने लगाने के दर्मयान पुलिस ने दबोचा
1 min read
NEWSTODAYJ_Banka : करीब 4 साल पहले प्रेम विवाह करने वाली कृष्णा का पति दगाबाज निकला। कभी साथ जीने मरने की कस्में खाने वाला राजेश यादव उर्फ राजा घरवालों के उकसावे पर अपनी पत्नी का बड़ी बेरहमी से खून कर डाला।
पत्नी की लाश को गंगा घाट में ठिकाने लगाने की तैयारी थी। रास्ते में ही गाड़ी चेकिंग के दरम्यान पुलिस ने उनकी बोलेरो को रोका तो गाड़ी के अंदर कृष्णा की डेड बॉडी मिली। एक गड़ासा भी मिला। हत्यारों ने मन बनाया था कि इसी गड़ासे से कृष्णा को टुकड़े-टुकड़े कर उसे गंगा में बहा दिया जायेगा, ताकि किसी को भनक तक न लगे। बोलेरो गाड़ी में मौजूद मारी गई कृष्णा महिला के पति के चचेरे बहनोई आशीष कुमार, रिश्तेदार ननकु कुमार, चचेरा भाई कुंदन यादव और ड्राइवर रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों ने हत्या के पीछे छुपे सारे राज उगल दिये। पुलिस को सहसा यकीन नहीं कि कोई प्यार करनेवाला आशिक कातिल बन सकता है।
यह भी पढ़े…Crime news: नकली ग्राहक बन कर पहुंची पुलिस,पेश हुई 11 लड़कियां,सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा
तह तक पहुंचने के लिए पुलिस अब राजा और इस कांड में शामिल ससुर पप्पू यादव, चाचा ससुर परमानंद यादव, चचिया सास सुलेखा देवी, भैंसुर कुंदन यादव, देवर अक्षय यादव, आशीष उर्फ विभास कुमार, भोजू कुमार, दिवाकर कुमार को जोर-शोर से खोज रही है।
मौत के घाट उतार दी गई कृष्णा मुल रूप से बांका जिले के अलीपुर गांव की रहनेवाली थी। उसके पिता का नाम सुनील पासवान है। संदेही पत्नीहंता राजेश यादव भी इसी गांव का रहनेवाला है। अबतक जो बातें उभरकर सामने आई, उसके अनुसार एक ही गांव में रहनेवाले कृष्णा और राजेश दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गये थे। दोनों चोरी-छुपे मिला जुला करते थे। राजेश ने अपने प्यार का इजहार किया और कृष्णा उस पर ऐतबार कर गई। वहीं दोनों के घरवाले को एतराज था।