Crime news:पति ने सिलवट से पत्नी के सिर पर मारकर की हत्या, पति हुआ फरार
1 min read
NEWSTODAYJ_रांचीः राजधानी के चान्हो थाना क्षेत्र के सोस गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला का नाम सावित्री देवी है. हत्या उसके पति ने ही की है. घटना को अंजाम देने के बाद से पति फरार है.
रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के सोस गांव में रमेश महली नामक शख्स की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद गुस्से में उसने मसाला पीसने वाले सिलवट से पत्नी के सिर पर दे मारा. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना को अंजाम देने के बाद पति रमेश महली फरार हो गया है. चान्हो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़े….Crime news:मामूली विवाद में दोस्तों ने की नाबालिग दोस्त की हत्या, चंद घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार
रमेश महली लातेहार के चंदवा का रहने वाला है. उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व सावित्री से हुई थी. रमेश अपने ससुराल आया था. देर रात उसने इस घटना को अंजाम दिया. सावित्री देवी की मां बुधमनिया देवी ने थाने में घटना की लिखित सूचना दी है, जिसमें अपने दामाद रमेश द्वारा पूर्व में भी उनकी बेटी से मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसपर दामाद के गांव में समाज के लोगों की बैठक भी की गई थी.
आवेदन के अनुसार रात्रि में चीखने की आवाज सुन कर बुधमनिया देवी की नींद खुली उसने देखा कि उनकी बेटी को उनका दामाद सिलवट से सर पर प्रहार कर रहा है. सास को देखकर रमेश घर से निकल कर भागने लगा तो बुधमनिया ने अपनी बेटी राजकुंवर को दामाद को पकड़ने भेजा, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इधर सावित्री देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. चान्हो पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.