Crime news:नोटों की गड्डी देख अधिकारी हक्का-बक्का,257 करोड़ कैश और ज्वेलरी बरामद:कारोबारी पीयूष जैन हुआ गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_Kanpur : पान मसाला और सेंट (इत्र) कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पीयूष को GST इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा है। अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और ज्वेलरी बरामद की गई है।
पान मसाला और सेंट (इत्र) का बिजनेस करने वाले पीयूष जैन के घर के अंदर मिली नोटों की गड्डी देख अधिकारी हक्का-बक्का रह गये थे। खजाना इतना कि नोट गिनने के लिए 13 मशीनें लगाई गई थी। वहीं गिनने के लिए बैंक से अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाना पड़ा था। नोट को ले जाने के लिए कंटेनर मंगाना पड़ा था। गिनती के बाद 257 करोड़ कैश मिला। यह रेड आईटी और विजिलेंस टीम द्वारा की गई थी। अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि पीयूष
यह भी पढ़े….Crime news:16 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी
जैन घर में करोड़ों के नोटों के बंडल छुपा रखे हैं। यह फंड एक बड़े पार्टी के नेता के लिए जुटाया गया है। इस रुपये का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जाना है। यूपी के कानपुर में रहनेवाले पीयूष जैन के घर से जब नोटों की गड्डियां मिली तो सहसा लोगों को यकीन नहीं हुआ। लोगों का कहना था कि पान मसाला और सेंट(इत्र) बेचकर इतना कमाई। हिसाब किताब देने में जैन के पसीने छूट जायेंगे। जैन के राज उगलने पर कई बड़े नेताओं को जोर का झटका धीरे से लग सकता है