
NEWSTODAYJ_मधुबनी: बिहार के मधुबनी ( Madhubani Crime News ) जिले के खुटौना थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की से गैंररेप ( Gang rape with minor ) का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार खुटौना थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जिसमें दो ज्ञात और एक अज्ञात है.
पीड़िता के बयान के मुताबिक, घटना की रात पीड़िता गांव में ही भागवत देखने गई थी. देर रात जब वह घर लौट रही थी तो रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे कुछ मनचलों ने पीड़िता को मुंह दबाकर खेत की ओर ले गया और सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह बेहोशी की हालत में घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पीड़िता ने अपने में बताया कि आरोपियों ने इस घटना के विषय में किसी को नहीं कहने को धमकी देते हुए जान से मार देने की धमकी भी दी है. इधर, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने मामला दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच और 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए मधुबनी भेजा दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.