Crime news:दिनदहाड़े अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारी,3 लाख रुपये से भरा बैग छीना
1 min read
NEWSTODAYJ_बिहार में पटना सिटी के चौक इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने केशवराय गली मोड़ के पास कारोबारी विजय आनंद को गोली मारी दी। इसके बाद उनसे 3 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की। भागने के दौरान एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। फिर पुलिस को सौंप दिया।
बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे व्यवसायी विजय आनंद
विजय आनंद बैंक में 3 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे। पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें रोका। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार दी। गोली उनकी पीठ और कमर में लगी। घायल व्यापारी को पुलिस ने इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।