crime news:तेलमच्चो के दामोदर पुल से 26 वर्ष की विवाहिता ने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली…
1 min read
crime news:तेलमच्चो के दामोदर पुल से 26 वर्ष की विवाहिता ने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली…
NEWSTODAYJ:धनबाद:महुदा थाना के तेलमच्चो दामोदर नदी पुल से अहले सुबह एक विवाहिता ने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।लोगों से पूछे जाने पर बताया गया हैं की महिला का नाम पूनम देवी पिता-अर्जुन रजक हैं।जो बाघमारा प्रखंड अंतर्गत माटीगड़ा की रहने वाली थी हैं।जिसकी शादी 2 वर्ष पूर्व बोकारो स्थित नावाडीह पंचायत के नावाडीह गाँव में विजय रजक पिता-शक्तिपद रजक से हुई थी।महिला की 7 माह की एक बेटी हैं।वही मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।परिजनों का कहना है कि हमलोगो को ग्रामीणों के द्वारा इस घटना कि जानकारी मिली है मेरी पुत्री का शव को दामोदर नदी तेलमोचो पूल के नीचे पड़ा है,घटना कि जानकारी मेरे पुत्री के ससुराल वालो के द्वारा नहीं दी गयी । मुझे बिश्वास है कि मेरी पुत्री कि हत्या कर शव को दामोदर नदी मे फेक दिया गया है ।कपूरिया ओपी के समीप रखकर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।आरोपीयो की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया जाएगा। ऐसे मे लिखित मिलने के बाद ही शव को पोस्टमाटम के लिए भेजा गया । लिखित शिकायत मे परिजनों ने पुत्री पर पति विजय रजक, ससुर खाडू रजक, भैसूर अजय रजक, तथा गौतनी पिंकी देवी द्वार शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने तथा समय समय पर दहेज़ के रुप मे पैसा मांगने और हत्या का आरोप लगाया ।