Crime news:तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: राजधानी एक बार फिर शर्मसार हुई है. शाहदरा जिला के गीता कॉलनी इलाके में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गुस्साए पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गीता कॉलोनी थाने के बाहर प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़े….Crime news:पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या,आरोपी पति मौके से फरार
पीड़ित परिवार ने बताया कि दोपहर के वक्त बच्ची एक बस्ती में पड़ोसी के घर के बाहर खेल रही थी, तभी 28 वर्षीय नजरुल उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन
बच्ची जब घर डरी सहमी आई तो मां के पूछने पर उसने आपबीती बताया. इसके के बाद परिजनों ने मामले की सूचना गीता कॉलोनी थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया. इस बीच नाराज परिजन थाना पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी नजरुल को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है .